बस्ती जनपद में 1353 लक्ष्मी और गणेश की मूर्तियां होगी स्थापित

बस्ती। 9 नवंबर विघ्ननहर्ता गणेश और समृद्धि की देवी लक्ष्मी का पूजन अर्चन प्रतिमा स्थापित करके किया जाएगा। पूजा पंडालों को सुरक्षा के लिए प्रतिमा वार पुलिस की ड्यूटी लगा दी गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूजा समितियों के आस-पास भारी मात्रा में पुलिस फोर्स के साथ ही होम गार्ड के जवान तैनात किए जाएंगें। जिले भर में कुल 1353 पूजा पंडालों में धन की देवी मां लक्ष्मी और विघ्नहर्ता श्रीगणेश की प्रतिमाएं कल से स्थापित होंगी। सुरक्षा की दृष्टि से पूजा समितियों की ओर से वालंटियर लगाए जाएंगे। पांच दिनों तक चलने वाले त्योहार के बाद भैया दूज के दिन प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 125 लक्ष्मी प्रतिमा की स्थापना पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में होनी है। इसके अलावा कोतवाली क्षेत्र में 77, वाल्टरगंज में 130, हर्रैया 34 छावनी में 32, पैकोलिया 84,परसरामपुर 30, गौर 68 कलवारी 84, नगर 107, कप्तानगंज 84 दुबौलिया 57, रुधौली 92, सोनहा 143,मुंडेरवा 102 व लालगंज में 105 लक्ष्मी प्रतिमाएं स्थापित होगी। प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ सकुशल दीपावली धनतेरस वह लक्ष्मी पूजन विसर्जन को संपन्न करने के लिए लगी हुई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *