पूर्व मंत्री, विधायक जितेंद्र आव्हाड और मंत्री हसन शरीफ हुए आंदोलनकारियों के गुस्से के शिकार

अनुराज लक्ष्य, 9 नवंबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुंबई संवाददाता ।
महाराष्ट्र की धरती, खाकर पश्चिम महाराष्ट्र इस वक्त मराठा आंदोलन की वजह से पूरी तरह आक्रोशित है। इसी आक्रोश और गुस्से की वजह से मंत्री हसन शरीफ और पूर्व मंत्री विधायक जितेंद्र आव्हाड पिछले दिनों मराठा आंदोलन करियों की वजह से मुश्किलों में आ गए।
मंत्री हसन शरीफ की कार में तोड़ फोड़ की गई जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया। प्रदर्शन करियों ने कार पर पथराव किया जिससे मंत्री हसन शरीफ के कार के शीशे टूट गए। और जमकर तोड़ फोड़ भी की।
आपको बताते चलें कि इस वक्त मराठा आंदोलन करियों ने सांसद और विधायको के कार्यक्रमों का हर जगह बहिष्कार कर रहे हैं। साथ ही जगह जगह मंत्री और विधायकों की गाड़ियों को रोक कर अपने गुस्से का शिकार बना रहे हैं। इसी गुस्से का शिकार हो गए एनसीपी के पूर्व मंत्री और विधायक जितेंद्र आव्हाड, जो
इंडिया गठबंधन के राष्ट्रीय परवक्ता हैं, और एन सी पी के विधायक हैं।
मामला यूं था कि जितेंद्र आव्हाड मराठा समाज की तरफ से चल रहे एक कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए गए थे, लेकिन जब जितेंद्र स्टेज पर पहुंचे तो कुछ मराठा कार्यकर्ताओं को यह बात नागवार गुजरी, और उन्होंने जितेंद्र आव्हाड को स्टेज से नीचे उतरने को कहा कि यह स्टेज मंत्री सांसद और विधायकों के लिए नहीं है, बल्कि यह सिर्फ मराठा समाज के कार्यकर्ताओं के लिए है। ऐसे हालात में पुलिस ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए मामले को निपटाकर कार्यकर्ताओं को वहां से हटाया ।
पुलिस प्रशासन जिस तरह से इस मामले को निपटाकर अपनी कुशल नेतृत्व को दर्शाया है उससे तो यही लगता है कि जिस तरह की घटनाएं मंत्री हसन शरीफ और जितेन्द्र आव्हाड के साथ घटी हैं, आगामी दिनों में ऐसी घटनाएं नहीं घटेंगीं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *