पौली।7 नवंबर विकास खण्ड पौली के ग्राम पंचायत कोहलवा के राजस्व गांव छपिया में छः माह से रिक्त कोटे के चयन प्रक्रिया में आरोही महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य मनीषा देवी को गाँव की खुली बैठक में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के लिए कोटेदार के रूप में चुना गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कोहलवा के कोटेदार की मृत्यु हो जाने से गांव का कोटा पद रिक्त था
शासन के निर्देशानुसार नए चयन प्रक्रिया के तहत ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में गाँव की खुली बैठक बुलाई गई । खुली बैठक में मौजूद एडीओ पंचायत दलसिंगार यादव और जितेंद्र कुमार सिंह ने शासन के निर्देश के अनुसार कोटे के लिए गाँव मे संचालित महिला स्वयं सहायता समूह के वरीयता क्रम के अनुसार कोटे के चयन की बात रखी। निरिधारित समय के अनुसार गाँव मे संचालित स्वयम सहायता समूह की कुल तीन टीम के महिलाओं ने कोटेदार पद के लिए आवेदन पत्र डाला। वरीयता क्रम के अनुसार आरोही महिला स्वयं सहायता समूह टीम को वरीयता क्रम मे देखते हुए आरोही महिला स्वयं सहायता समूह टीम की सदस्य मनीषा पत्नी प्रेम चंद को छपिया गाँव के कोटेदार के रूप चयन किया गया। इस मौके पर एडीओ पंचायत दलसिंगार यादव, सूर्यभान सिंह, सचिव अमरेश पटेल,चंद्रशेखर यादव, संजय कुमार,नागेंद्र प्रसाद, राजदेव ,प्रियंका देवी रीता कुमकुम चंदा विनीता, प्रेमचंद अच्छेलाल, सहित गांव के तमाम लोग मौजूद रहे।