दीपोत्सव के बाद होगा राम मंदिर का भव्य उद्घाटन – राघवाचार्य

बस्ती 4 नवंबर  जगतगुरू राघवाचार्य जी का शनिवार को बस्ती शहर में भाजपा नेता महेश शुक्ल के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। राघवाचार्य जी ने अपने शिष्यों के साथ बैठक कर अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव, राम मंदिर के भव्य उद्घाटन तथा श्री लक्ष चण्डी महायज्ञ के विषय में विस्तृत चर्चा किया। उन्होंने कहा कि रामलला के गर्भगृह में विराजमान होने से पहले आगामी 11 नवंबर को दीपोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत अयोध्या नगरी लाखों दिये की जगमग रोशनी से नहाने को तैयार है। दीपोत्सव के उपरांत उत्सव की ऐसी श्रृंखला शुरू होगी जो रामलला की प्राण प्रतिष्ठा तक जारी रहेगी। आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर का भव्य उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश-विदेश के गण मान्य तथा साधु संतों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न किया जाएगा। कहा कि श्री लक्ष चण्डी महायज्ञ का शुभारंभ 22 फरवरी से प्रारंभ होकर 9 मार्च 2024 तक चलेगा जिसका भूमि पूजन आगामी 15 दिसंबर को विधि विधान से किया जाएगा यह महायज्ञ 1500 ब्राह्मण विद्वानों के द्वारा संपन्न कराया जाएगा। जन सहयोग से होने वाले इस महायज्ञ में पूर्व जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने हवन के लिए आवश्यक 1000 कुंतल लकड़ी का प्रबंध करेंगे। इस महायज्ञ में उन्होंने लोगों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। भाजपा नेता महेश शुक्ल ने कहा कि अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम ऐतिहासिक होने वाला है साथ ही राम मंदिर बनने से भारत ही नहीं पूरे विश्व के सनातन धर्मी लोगों का सपना साकार हुआ है। कहा कि राघवाचार्य जी जैसे सन्त का आशीर्वाद मिलना हम सभी के लिए ईश्वरीय कृपा के समान है तथा इनके द्वारा लोक कल्याण के लिए कराए जा रहे श्री लक्ष चण्डी महायज्ञ में सहयोग करना परम् सौभाग्य है। इस महायज्ञ में सभी समर्थ लोगों को यथासंभव योगदान देना चाहिए।
इस अवसर पर धीरेंद्र शुक्ल, अभय प्रताप सिंह, गिरीश पाण्डेय, मनमोहन त्रिपाठी, अरविंद गोला, विनय उपाध्याय, सर्वेश यादव, अनित शुक्ल,प्रेम शंकर ओझा, आलम चौधरी, अजय पाण्डेय, राहुल यादव आदि उपास्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *