बस्ती: भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बस्ती में चल रहे दस दिवसीय मोमबत्ती बनाने के प्रशिक्षण का समापन आज हो गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 25.10.2023 से आरसेटी रामपुर, परिसर मे चल रहा था। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर बस्ती सांसद प्रतिनिधि जगदीश शुक्ल के द्वारा कुल 22 प्रशिक्षणार्थिओ को सहभागिता प्रमाण पत्र द्वारा वितरित किया गया। जगदीश शुक्ला ने प्रशिक्षणार्थिओ को स्वरोजगार करने के लिए प्रेरित किया एवम उन्होने कहा की दीपाली पर्व को देखते हुये मोमबत्ती का प्रशिक्षण आप लोगो को आत्मनिर्भर बनाने मे काफी मदद करेंगी एवं उन्होने आरसेटी के इस प्रयास की सराहना भी की इस अवसर पर मनीष पाण्डेय शाखा प्रबन्धक बड़ौदा यूपी बैंक शाखा रामपुर ने संभोधित किया एवं शाखा से पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वशन दिया । आरसेटी के निदेशक राजीव रंजन ने उपस्थित अतिथि एवम प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत करते हुए कहा आप लोग पूरे मनोयोग से ये दस दिन का प्रशिक्षण प्राप्त किया है एवं निदेशक ने बताया की महिलाओ को प्रशिक्षण के साथ साथ उनको प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना का लाभ लिया एवं कुछ महिलयों ने ऋण लेने की लिए भी आवेदन किया है निदेशक आरसेटी ने बताया की पिछले महीने मे भी 30 महिलाओ का एक बैच मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण लेकर जा चुका है जो की अपने घर पर खूबसूरत मोमबत्ती बना रही है और अपने नजदीकी बाजार मे और गाव गाव मे स्टाल लगाकर बेच भी रही है जिससे की उनकी आमदनी मे बृद्धि हो रहाई है सभी प्रशिक्षणार्थिओ का मूल्यांकन भी हुया जिसके सनदर्भ मे गोरखपुर से सुरेश कुमार एवं गोंडा से आए ऋषभ ने किया। इस अवसर पर गोपाल त्रिपाठी आरसेटी के संकाय धीरज राय, अखिलेश स्वरूप मिश्रा एवं सहायक आशीष त्रिपाठी, मंजय सिंह डी एस टी खुशबू श्रीवास्तव उपस्थित रही ।