बस्ती – श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा है कि देश के 5 लाख गांव में घर-घर हल्दी लगा अक्षत भेजने की तैयारी की जा रही है इसके साथ निवेदन पत्र भी राम भक्तों को भेजा जाएगा यह पत्र देश की सभी प्रमुख भाषाओं में होगी जिससे राम भक्त आसानी से समझ तथा पढ़ सकेंगे। रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियां तेजी से चल रही है प्राण प्रतिष्ठा समारोह से देश के 5 लाख गांव के 10 करोड़ परिवारों को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।