बस्ती 31 अक्टूबर बस्ती जनपद क में लालगंज पुलिस द्वारा आज सुबह ग्राम महादेवा के पास से अभियुक्त दद्दन पुत्र राधेश्याम गोंड को 44 शीशी बन्टी बबली देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना लालगंज पर मु0अ0सं0 0296/2023 धारा 60 EX ACT पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त दद्दन पुत्र राधेश्याम गोंड निवासी गोकुलपुर थाना दुबौलिया जनपद बस्ती का निवासी है गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष लालगंज जितेंन्द्र सिंह ,उ0नि0 मनीष कुमार जायसवाल ,का0 प्रभुनाथ यादव थाना लालगंज जनपद बस्ती शामिल रहे।