बस्ती 26 अक्टूबर ब्लॉक शिक्षा संस्थान केंद्र रुधौली पर गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय से सेवानिवृत हुए शिक्षकों का विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम के मुख्य मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षाधिकारी विजय आनंद द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर किया गयाI शिक्षक हीरालाल मधुकर एवं हरिओम यादव द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया गया I जिस दौरान शिक्षक द्वारा सेवानिवृत्ति हुए शिक्षक जय जय राम चौधरी, गणेश प्रसाद ,अब्दुल हई,मानिक राम पाण्डेय , ओमप्रकाश पाण्डेय विद्यावती सिंह, रामानंद ,संतराम को अंग वस्त्र धार्मिक पुस्तक एवं अन्य उपहार भेंट किया गया I शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री राम भवन यादव ने कहा कि शिक्षक समाज का आईना होता है और शिक्षक कभी सेवानिवृत्ति नहीं होता क्योंकि शिक्षक सेवानिवृत होने के बाद भी लोगों को अच्छे मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान करता रहता है lशिक्षक हेमंत कुमार ने कहा कि गुरुजनों की प्रभा एवं प्रेरणा सूर्य के समान होती है जो कभी खत्म नहीं होती और बच्चों को अपने शिक्षण कार्य से देश एवं समाज का नाम रोशन करने के लिए प्रेरणा देती है l
इस दौरान शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष शिवरतन चौधरी एवं दूसरे गुट के ब्लॉक अध्यक्ष शशिकांत दुबे सहित अतिथियों ने भी अपने विचारों से लोगों को अवगत कराया |कार्यक्रम की अध्यक्षता समीउल्लाह एवं संचालन ब्लॉक कोषाध्यक्ष योगेश्वर प्रसाद शुक्ल ने किया l
इस अवसर पर अंगद सिंह ,राजेश यादव,जया सिंह, मूलचंद, रमेश सहित अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे l