राष्ट्रीय राजमार्ग पर संचालित वाहनों की जांच करें-जिलाधिकारी

बस्ती 26 अक्टूबर जिला नारकोटिक्स समन्वय समिति की बैठक में जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने अधिकारियों को निरंतर सतर्कता बरतने तथा अफीम, भांग, गांजा माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है। कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि इनके बड़े सप्लायरों के बारे में जानकारी प्राप्त करें, राष्ट्रीय राजमार्ग पर संचालित वाहनों की जांच करें तथा ड्रग का प्रयोग करने वालों को सुधार के लिए पुनर्वास केंद्र में भेजें। उन्होंने कहा कि उत्तर पूर्व तथा नेपाल को जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित होने के कारण बस्ती जनपद भी संवेदनशील हो जाता है। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय नारकोटिक ब्यूरो से समन्वय स्थापित करके सूचनाएं प्राप्त करें तथा कार्रवाई करें।
उन्होंने निर्देश दिया कि ड्रग के उपयोग के विरुद्ध स्कूलों एवं कॉलेज में निरंतर जागरूकता अभियान संचालित करें तथा सभी टीचर को प्रशिक्षण प्रदान करें। उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि जनपद में कहीं पर ड्रग की खेती नहीं होती है फिर भी इसके आवागमन पर सतर्क निगाह रखी जाए। समीक्षा में उन्होंने पाया कि पिछले महीने में लगभग 5 किलो गांजा पांच व्यक्तियों से पुलिस द्वारा पकड़ा गया है, जिसमें चार बस्ती जनपद के तथा एक बिहार का है। इनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। जनपद में एक स्वयं संस्था द्वारा नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र का संचालन किया जा रहा है, जिसके द्वारा इस वर्ष 13 मरीज का इलाज किया गया है।
बैठक का संचालन जिला आबकारी अधिकारी राजेश तिवारी ने किया। उन्होंने बताया कि ड्रग की जांच के लिए उपकरण की आवश्यकता को देखते हुए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। बैठक में सीएमओ डॉ. रमाशंकर दूबे, डीआईओएस जगदीश शुक्ला, बीएसए अनूप कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार, आईबी से पीके जायसवाल, खाद्य एवं औषधि निरीक्षक अरविंद कुमार, तथा समाज कल्याण अधिकारी एसके पांडे उपस्थित रहे।
————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *