संवाददाता अनुराग उपाध्याय।
बाघराय।श्रीमद्भागवत शुभारंभ के मौके पर अचारीकपुरवा बेधनगोपालपुर कथास्थल से कलशयात्रा निकाली गई जो धार्मिक स्थलों से होते हुए माता मैया धाम शिवमन्दिर हनुमत धाम होते हुए पुनः कथास्थल पर कलशयात्रा पहुंची जहां आचार्य रामप्रकाश तिवारी महराज ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलशपूजन करके कलश स्थापित कर श्री मद्भागवत कथा का शुभारंभ कराया इस मौके पर सुरेशचंद्र शुक्ला एवं प्रधान बेधनगोपालपुर सूरज शुक्ला ने भगवान श्रीकृष्ण एवं राधा रानी जी की आरती उतारी एवं प्रसाद वितरण किया इस मौके पर गिरीशचंद्र ज्ञानचंद पंकज धीरज पुनीत अनुराग आशुतोष देवेश आदि मौजूद रहे ।