बस्ती 26 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के सोनहा थाना अंतर्गत संचित यादव निवासी तेदुआ असनहरा टोला दाऊडीह की लाश कुआनो नदी से बरामद हई है।
आपको बताते चलें की परिजनों ने सोनहा पुलिस को गुम होने की सूचना दर्ज कराई थी पुलिस संचित यादव की तलाश कर रही थी, नदी के किनारे अज्ञात व्यक्ति का चप्पल वा साइकिल मिली जिसकी तलाश के लिए प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह ने धोबहाघाट से गोताखोर की मदद से नदी में डूबे हुए व्यक्ति का शव बाहर निकलवाया जिसकी पहचान संचित यादव उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई पुलिस ने शवको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है यह घटना सोनहा थाना क्षेत्र के धोबहाघाट तुरकौलिया गांव की है।