उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का दो दिवसीय अयोध्या दौरा

 

 

अयोध्या20 अक्टूबरअपराहन 3.35 पर पहुंचेंगे राम कथा पार्क हेलीपैड, 3.45 पर हनुमानगढ़ी में करेंगे दर्शन पूजन, 4.05 पर रामजन्मभूमि पर कर पहुंचकर राम लला का करेंगे दर्शन पूजन, राम मंदिर निर्माण का करेंगे अवलोकन, 4.40 पर आयुक्त सभागार में विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की करेंगे समीक्षा बैठक, 6.15 से 7:15 तक विकास कार्यों का करेंगे स्थलीय निरीक्षण, 7.30 पर पहुंचेंगे सरयू अतिथि गृह, करेंगे रात्रि विश्राम, 22 अक्टूबर की सुबह 8:00 बजे बड़ी देवकली मंदिर में करेंगे पूजा अर्चना, भगवान श्री राम की कुलदेवी बड़ी देवकाली मां का करेंगे दर्शन पूजन, 8:15 पर पहुंचेंगे सरयू अतिथि गृह, संतो से करेंगे मुलाकात, करेंगे जलपान, 9:30 पर पहुंचेंगे अंतरराष्ट्रीय बस स्टॉप, परिवहन निगम की बसों को दिखाएंगे हरी झंडी, 10:30 पर राम कथा पार्क हैलीपैड से हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए होंगे रवाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *