स्वास्थ्य के प्रति रहे सावधान, फ़ैल रहे संक्रामक रोग – मधु पाठक

 

अयोध्या l आज दिनांक-17/10/23 जनपद-अयोध्या में भाजपा जिला शोध प्रमुख (अवध क्षेत्र) मधु पाठक ने बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के सोहावल स्थित ग्राम-कटरौली में भाजपा महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष प्रेमलता पांडे जी के निवास स्थान पर बढ़ते हुए डेंगू के प्रकोप से बचाव हेतु ग्रामीण महिला बहनों को निश्शुल्क मच्छरदानी व मच्छर अगरबत्ती वितरित किया साथ कहा कि प्रदेश सरकार सभी के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एंटी लार्वा व फागिंग का कार्य करा रही है व ग्रामीण आंचल क्षेत्रों में अनेकों मुहिम चला रही है ऐसे में डेंगू से बचाव करना अति अनिवार्य है श्रीमती पाठक ने बताया कि बढ़ते हुए मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए सभी मच्छरदानी का प्रयोग करें,व अपने आस-पास पानी न इकट्ठा होने दें तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें कार्यक्रम में मुख्य रूप से लवसिंह,मधु सिंह,शीला शुक्ला,बिन्दावती, कमलेश,किरन, सांवला, सुशीला देवी, मालती देवी, प्रमिला, उर्मिला,विरमा देवी,माया देवी,जनकलली,रामावती, सावित्री शर्मा, लालमती,आशा,कमला देवी,ऊषा,रजपता सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *