बहराइच 11 अक्टूबर। उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य संरक्षक/मुख्य न्यायमूर्ति, उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश उत्कर्ष चतुर्वेदी के कुशल मार्ग दर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच के तत्वावधान में महात्मा गांधी जी के जन्मदिवस 02 अक्टूबर के उपलक्ष्य में 02 से 08 अक्टूबर 2023 तक जिले में संचालित किये गये स्वच्छता जागरूकता सप्ताह के दौरान प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों तथा महाविद्यालय स्तर पर आयोजित निबन्ध एवं चित्रकला की प्रतियोगिता में प्रथम 03-03 स्थान प्राप्त करने वाले उत्कृष्ट विद्यार्थियों का पुरस्कार वितरण समारोह दीवानी न्यायालय सभागार में सम्पन्न हुआ।
दीवानी न्यायालय सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में निर्वाचक मण्डल के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश उत्कर्ष चतुर्वेदी ने प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय बहराइच शेषमणि तथा निर्वाचक मण्डल के सदस्यों जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा के साथ चित्रकला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों जिक्रा अयाज, अर्थब शुक्ला, अयाज मंेंहदी, ममता कश्यप, नैनसी सिंह, प्रतिभा मिश्रा, यशी, अंकित राजपूत व लवकुश कुमार सिंह तथा जिला स्तर पर आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों शालू पाण्डेय, अनुसूईया यादव, अंशिका भारती, शमा बानो, कौशिकी रावत, सुमिरता, श्रेया पाठक, सौम्या श्रीवास्तव व ममता देवी को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया।
इसके अतिरिक्त स्वच्छता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत उत्कृष्ट कोटि का स्वच्छता कार्य सम्पादित कराये जाने हेतु जनपद न्यायाधीश द्वारा मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट, बहराइच शिवेन्द्र मिश्रा को सजीव पौध भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर जिला जज/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विराट शिरोमणि व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः