बस्ती 8 अक्टूबर भाजपा नेत्री संध्या दीक्षित के पति काफी दिनों से गायब थे जिनकी छानबीन चल रही थी लेकिन अभी तक वो घर वापस नहीं आए थे परिजनों को ज्ञात हुआ कुछ दिन पहले चैनपुरवा बस्ती फ्लावर के पास जो शव मिला था वह संध्या के पति का ही है यह मामला जानने में समय लग गया, संध्या दीक्षित ने अपने पति की खोज के लिए कई बार फेसबुक पर और सामाजिक सूचनाओं के माध्यम से पोस्ट डाला था फिर भी कुछ पता नहीं लग पाया था, लेकिन इस घटना को सुनते ही संध्या के वृद्ध माता-पिता और दो पुत्र का रो-रो कर बुरा हाल है उनके घर पर आने जाने वालों का ताता लगा हुआ है इस घटना से लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है।