दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति की संयुक्त बैठक सर्किट हाउस में संपन्न हुई

 

 

अयोध्या 7 अक्टूबर। आगामी दुर्गा पूजा एवं रामलीला महोत्सव को दृष्टिगत रखते हुए विद्युत विभाग एवं केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति की एक संयुक्त बैठक स्थानीय सर्किट हाउस में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री संजीव सिंह ने कहा कि केंद्रीय समिति द्वारा रखे गए समस्याओं पर सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए महोत्सव से पूर्व ही सभी समस्याओं का समाधान आवश्यक रूप से किया जाना चाहिए। रामपथ पर समस्याएं ज्यादा है इसलिए तुरंत कार्य योजना बनाकर सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण किया जाएं। बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने पिछले वर्ष सहयोग के लिए विद्युत विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा एवं रामलीला इस जनपद का सबसे बड़ा त्यौहार है और विद्युत विभाग की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है कि वह त्यौहार में अनवरत विद्युत आपूर्ति करते हुए महोत्सव की भव्यता को बनाए रखे। श्री जायसवाल ने मांग किया कि महोत्सव के पूर्व ही विद्युत तारों की कसाई का कार्य, ट्रांसफार्मर की ओवरहालिंग का कार्य, विद्युत के तारों पर फंटी बांधने का कार्य, नीचे लटके तारों को ऊपर करने का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। इसके अलावा नगर क्षेत्र में चार तथा प्रत्येक तहसील क्षेत्र में दो-दो मोबाइल ट्रांसफार्मर की व्यवस्था भी अवश्य कर ली जाए। संपूर्ण जनपद को 24 घंटे कटौती मुक्त रखा जाए तथा दुर्गा पूजा के लिए एक कंट्रोल रूम अलग से बनाया जाए। केंद्रीय समिति के प्रमुख संरक्षक विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि जो भी समस्याएं केंद्रीय समिति के पदाधिकारी द्वारा नोट कराई गई हैं उन पर अविलंब कार्य शुरू कर दिया जाए जिससे दुर्गा पूजा तथा रामलीला का आयोजन में कोई बाधा न पहुंचे।उन्होंने मांग किया कि मुख्य त्योहार के समय सभी सब स्टेशन पर अधिकारी अवश्य मौजूद रहें जिससे कोई समस्या होने पर तुरंत समाधान हो सके।केंद्रीय समिति का विद्युत प्रभारी सुप्रीत कपूर ने कहा कि दुर्गा पूजा एवं रामलीला के पर्व में बहुत ज्यादा भीड़ होती है इसलिए सावधानी हेतु विद्युत के खंभों पर नीचे से 5 फीट तक पन्नी से टेपिंग कराई जाए। विसर्जन मार्ग पर तारों को ऊपर करने के साथ ही पेड़ों की छटाई का कार्य भी अत्यंत आवश्यक है। बैठक को संबोधित करते हुए विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता श्री प्रदीप वर्मा तथा अधिशासी अभियंता श्री आर एस मौर्य ने केंद्रीय समिति को आश्वस्त करते हुए कहा कि पूर्व के वर्षों की भांति इस वर्ष भी विद्युत विभाग का पूरा सहयोग दुर्गा पूजा एवं रामलीला समितियां को दिया जाएगा तथा महोत्सव से संबंधित जो भी समस्याएं हैं उनका शत प्रतिशत निराकरण कराया जाएगा। बैठक का संचालन करते हुए केंद्रीय समिति के सहसंयोजक गगन जायसवाल ने बताया कि आगामी 14 अक्टूबर से दुर्गा पूजा एवं रामलीला का पर्व आरंभ हो जाएगा। विद्युत विभाग से संबंधित समस्याओं के लिए आज यह बैठक आयोजित की गई। बैठक को केंद्रीय समिति के रामलीला प्रभारी प्रेमनाथ राय, केशव बिगुलर के साथ ग्रामीण क्षेत्र के प्रभारी ध्रुव गुप्ता, भदरसा केंद्रीय समिति के भगवती प्रसाद गुप्ता दयालु ने भी संबोधित किया। इसके पूर्व केंद्रीय समिति के जोनल प्रमुखगण बजरंगी साहू, अतुल सिंह, अखिलेश पाठक, चंदन गुप्ता, पवन निषाद, रोहिताश चंद्र राजू,अश्वनी प्रताप सिंह तथा विशाल गुप्ता ने अपने-अपने जोन से संबंधित समस्याओं को विस्तार से रखा। बैठक में प्रमुख रूप से केंद्रीय समिति के जे एन चतुर्वेदी, डॉक्टर शैलेंद्र विक्रम सिंह,अजय विश्वकर्मा,जनार्दन पांडे, संजय श्रीवास्तव, रंजीत शर्मा, अंजनी पांडे आदि के साथ ही विद्युत विभाग के तमाम एसडीओ और अवर अभियंता गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *