बस्ती। कुदरहा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कड़सरी मिश्र की ग्राम प्रधान शान्ती पत्नी स्वर्गीय शिवपूजन ने मुख्य विकास अधिकारी को शपथ पत्र देकर कहा है कि लवकुश यादव, मनीराम यादव, बलराम यादव, लालचंद, दीपचन्द आदि ने चुनाव में उनके विरूद्ध प्रत्याशी उतारा था किन्तु वे हार गये। तभी से उक्त लोग आये दिन मनगढन्त शिकायत करते रहते हैं। जांच में उनकी शिकायतें असत्य पाई गई। ग्राम प्रधान शान्ती ने कहा है कि वह कम पढी लिखी हैं और उन्हें गुमराह कर एक पत्र पर हस्ताक्षर करवा लिया गया। मैं पूर्व प्रधान के पुत्र रमेश चौधरी के साथ हूं । मेरे साथ धोखा हुआ इसलिये दूसरा पत्र लिखा है। दिनांक 26-9-2023 को दिया गया पत्र मुझे भ्रमित कर लिखवाया गया था इस पर कोई विचार न किया जाय।
Post Views: 264