शिक्षिका को बहाल करने की मांगः डीएम को सौंपा ज्ञापन
बस्ती। शुक्रवार को बस्ती सदर विकास खण्ड के कम्पोजिट विद्यालय तकिया डारीडीहा के अभिभावकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापिका सुमन के निलम्बन को वापस लेकर उन्हें बहाल किये जाने की मांग किया।
अभिभावक रीता देवी, विन्दवासिनी, इन्द्रावती, गायत्री देवी, सीमा देवी, बदामा, इन्द्रपरी, गुडिया देवी, गीता देवी आदि ने डीएम को दिये ज्ञापन में कहा है कि प्रधानाध्यापिका सुमन के द्वारा विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा दिलायी जाती है। उनकी किसी प्रकार की शिकायत नहीं है, छात्रोें को समय से पूरा मध्यान्ह भोजन, केला, दूध आदि मीनू के अनुसार मिलता है। विद्यालय में शिक्षण का बेहतर माहौल है। छात्रों से पता चला है कि ए.डी. बेसिक ने किसी दबाव प्रभाव में आकर बिना तथ्योें की जांच किये प्रधानाध्यापिका सुमन के निलम्बित करने का आदेश दिया है। इस आधार पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उन्हें निलम्बित कर दिया है। अभिभावकों ने डीएम से मांग किया है कि प्रधानाध्यापिका सुमन को तत्काल प्रभाव से बहाल कर दिया जाय।