बस्ती – आज दिनांक 4/10/2023 को बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज बस्ती में संचारी रोग नियंत्रण के अन्तर्गत पोस्टर तथा स्लोगन के साथ जागरुकता रैली निकाली गई।
इस कार्यक्रम के दौरान बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून ने संचारी रोग के बारे में छात्राओं को बताते हुए कहा कि अगर मलेरिया, डेंगू, वायरल बुखार जैसी बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए स्वस्थ विभाग की टीम घर-घर जाकर हेल्थ सर्वे करेंगी। इस दौरान के बाद अगर ऐसे मरीज मिलते हैं। तो उनकी जांच कराई जाएगी।
इस जागरुकता अभियान में अंजुम परवीन अलका पाण्डेय, शबाना अंजुम, अलसबा , नज़राना बतूल इरम, रीता देवी, नाजिश शकील , नुसरत फातिमा ,प्रेमलता ,हुमा सफश शकील सहित तमाम शिक्षिकाओं एवं विद्यालय के कर्मचारियों तथा छात्राओं को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।