बस्ती 26 सितंबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के थाना नगर अंतर्गत गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान लौट कर घर आते समय राजकोट चौराहा समय करीब 12 बजे फुलवरिया निसाद निवासी रामचंद्र पुत्र छांगुर निषाद का ट्रैक्टर से गिर जाने से हॉस्पिटल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। मृत्यु की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया है