संतकबीरनगर 22 सितंबर।धनघटा थाना क्षेत्र के पौली चौकी के सरल स्वभाव के सिपाही शुभम सिंह का स्थानान्तरण हो गया जिनका बिदाई समारोह का आयोजन किया गया।
इस दौरान मौजूद लोगों ने नम आंखों से उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए माला फूल और गुलदस्ता उपहार स्वरूप भेट किया।
पौली मे तैनाती के छः महीना का कार्य काल पूरा करते हुए श्री शुभम सिंह पौली चौकी पर अपनी कार्यकुशलता से चौकी क्षेत्र में शान्ति पूर्ण ढंग से नेतृत्व का जो परिचय दिया। वह सराहनीय रहा।जिसकी चर्चा पुरे क्षेत्र में होती रही ।बिदाई के समय लोगों ने सराहना करते हुए सबकी आंखें नम हो गयी।इस मौके पर चौकी प्रभारी शशिकांत तिवारी,जयप्रकाश कुशवाहा, प्रदीप सिंह बिसेन, लवकेश यादव, मनोज यादव, सलमान अंसारी, गोपाल, गुड्डू यादव, सुनील सिंह, प्रदीप पाल, जगरनाथ सहित तमाम लोग रहे।।
Post Views: 228