समस्तीपुर के सुप्रसिद्ध युवा साहित्यकार प्रकाश राय हिन्दी रत्न सम्मान से सम्मानित होकर एक बार पुनः अपने जिले का नाम रोशन किया 

समस्तीपुर / मोरवा – विदित हो कि समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के सारंगपुर पूर्वी पंचायत के कृषक पिता एवं धार्मिक माता कुमारी निशा सिन्हा के होनहार सुपुत्र, युवा साहित्यकार, कलमकार व समाजसेवी प्रकाश राय को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के साहित्यिक व सामाजिक संस्थान सोनभद्र मानव सेवा आश्रम (ट्रस्ट), उत्तर प्रदेश की ओर से हिन्दी साहित्य के क्षेत्र में अतुलनीय, उत्कृष्ट व विशिष्ट योगदान हेतु 14 सितंबर, 2023 को राष्ट्रीय हिन्दी दिवस के शुभ अवसर पर इन्हें ‘ हिन्दी रत्न – 2023 ‘ से अलंकृत किया गया है। यह संस्था भारत सरकार एवं नीति आयोग से पंजीकृत है इसके संस्थापक गौतम विश्वकर्मा हैं। यह संस्था बराबर साहित्यिक, सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रम करवाती है और देश-विदेश के नवोदित रचनाकारों को अच्छी प्रस्तुति देने पर उन्हें समय-समय पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी करती है। अब तक देश-विदेश के हज़ारों साहित्यकारों व समाजसेवी को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। आशा करता हूं कि यह संस्था दिन प्रतिदिन आगे बढ़े और इसी तरह देश-विदेश के सर्वश्रेष्ठ साहित्यकारों को सम्मानित करके उनके हौसले को बढ़ाएं।

ज्ञात हो कि युवा साहित्यकार व समाजसेवी प्रकाश राय अंतर्राष्ट्रीय स्तर के साहित्यिक मंच क़लम मेरी पहचान वैश्विक साहित्यिक परिवार व संगम‌ (भारत सरकार से पंजीकृत) के संस्थापक हैं जो 3 वर्षों से लगातार नि:स्वार्थ व निष्पक्ष भाव से यह साहित्यिक मंच चला रहे हैं एवं नवोदित लेखक व लेखिकाओं को एक अच्छी प्लेटफॉर्म देकर उन्हें साहित्यिक क्षेत्रों में प्रोत्साहित करते हैं। ये बहुत ही सिद्धांतवादी, सत्यवादी, स्पष्टवादी, अनुशासित, प्रतिभाशाली, लगनशील, ईमानदार व मधुर व्यवहार के धनी बादशाह हैं। अनगिनत हिन्दी साझा काव्य संग्रह पुस्तकों में अपनी अनमोल व उत्कृष्ट रचनाएं सृजन कर हिन्दी साझा काव्य संग्रह पुस्तकों के सहयोगी लेखक के रूप में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। इनकी अनमोल व उत्कृष्ट रचनाएं अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के अख़बारों,पत्र-पत्रिकाओं में बराबर प्रकाशित होती रहती है। साथ ही अब तक सैकड़ों अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर हिन्दी साहित्य सम्मान पत्र से सम्मानित होकर लगातार बिहार सहित समस्तीपुर जिले मोरवा प्रखंड एवं अपने सारंगपुर पूर्वी पंचायत का नाम रोशन किया है। ये वर्चुअल काव्यपाठ में प्रतिभागी होकर दो बार विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं। ये अधिकांश लघुकथा, आलेख, संस्मरण एवं मुक्त छंद से पर काव्य सृजन करते हैं। इनकी रचनाएं प्रेरणादायक,शिक्षाप्रद एवं श्रृंगार-रस से ओत-प्रोत रहती है एवं भावनात्मक रूप प्रदान करती है। वर्तमान में यह सम्मान पत्र पाने पर इनके जिले,प्रखंड,ग्राम एवं परिवारों में खुशियों का माहौल एक बार पुनः जाग उठा एवं इनके चहेते फूलों नहीं समा रहे हैं। सभी बारी-बारी से इनके आवास पर आगमन करके एवं सोसल मीडिया के माध्यम से बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं।

मौके पर बिहार के जदयू महासचिव एवं मोरवा के भूतपूर्व विधायक विद्या सागर सिंह निषाद, मोरवा के वर्तमान विधायक रणविजय साहू, बिहार के राजद महासचिव सदानंद झा (नेताजी), मोरवा के लोजपा नेता अभय कुमार सिंह, VIP पार्टी के समस्तीपुर के महिला अध्यक्ष पुष्पा सहनी, कृषि यूनिवर्सिटी, पूसा, समस्तीपुर, बिहार के कृषि वैज्ञानिक सौरव कुमार समदर्शी, समस्तीपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.राज कुमार ठाकुर, मोरवा के प्रखंड अध्यक्ष सर्वेन्दु कुमार शरण, ग्राम पंचायत राज सारंगपुर पूर्वी के मुखिया कृष्ण देव राय, ग्राम पंचायत राज सारंगपुर पश्चिमी के मुखिया सुनील राय, ग्राम पंचायत राज सारंगपुर पूर्वी के पंचायत समिति विश्व मोहन प्रसाद, प्रो.जगदीश राय, प्रो.रूपकांत राय, उच्च विद्यालय सारंगपुर के प्राध्यापक एवं संस्कृत व्याकरणाचार्य पंडित सुरेश झा, मीडिया प्रभारी शिशिर कुमार, प्रो.अवधेश कुमार झा, राज कुमार दास, संजय कुमार सिंह, अशोक राय, हेमंत राय इत्यादि लोगों ने युवा साहित्यकार प्रकाश राय को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देकर इनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलमय कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *