बस्ती 19 सितंबर सनातन धर्म के प्रकांड विद्वान पंडित रमेश मिश्र ने अनुराग लक्ष्य संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि आज से अनादि अनंत श्री गणपति जी महाराज की पूजा प्रारंभ हो रही है जिसे कहते हैं गणपति पूजा विघ्नहर्ता मंगल करता बुद्धि दाता पुत्र दाता यश कीर्ति वैभव सुख लक्ष्मी को प्रदान करने वाले गणपति जी को प्रत्येक दिन दूर्वा और पीला पुष्प जरुर चढ़ाएं आप की मनोकामनाएं पूर्ण होगी गणपति भगवान की जय हो।
पंडित रमेश मिश्रा ने कहा की जो भी भक्त पूरे मनोयोग से गणेश जी की स्तुति आराधना करता है उसकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होते हैं। कोई भी शुभ कार्य शुरू करने से पहले गणेश जी की ही स्तुति की जाती है।