विश्वकर्मा जयंती के अवसर उ0प्र0 इण्डस्ट्रीज एसोशिएशन द्वारा वार्षिकोत्सव एवं उद्यमी/निवेशक सम्मेलन का किया गया आयोजन

रिपोर्ट जितेन्द्र पाठक संतकबीरनगर

– संतकबीरनगर मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल बस्ती, आईजी आर.के. भारद्वाज मुख्य अतिथि/विशिष्ट अतिथि के रूप में हुये सम्मिलित।*

संत कबीर नगर  –  विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर कल देर शाम उ0प्र0 इण्डस्ट्रीज एसोशिएशन द्वारा वार्षिकोत्सव एवं उद्यमी/निवेशक सम्मेलन का आयोजन किया गया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती अखिलेश सिंह एवं विशिष्ट अतिथि आई.जी. बस्ती परिक्षेत्र आर.के. भारद्वाज उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर, पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश एवं मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार ने भी प्रतिभाग किया।

भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल बस्ती ने उपस्थित निवेशकों/उद्यमी बंधुओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि किसी भी उद्यमी को प्रशासनिक स्तर पर कोई परेशानी नहीं होने पायेगी। उनकी समस्याओं का अविलम्ब निराकरण कराया जायेगा।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आई.जी. आर.के. भारद्वाज ने अपने सम्बोधन में कहा कि कानून व्यवस्था के सुधार से आज उद्यमी निवेशकों को काफी सहूलियत मिली है। फिर भी किसी उद्यमी को असामाजिक तत्वों से किसी परेशानी की दशा में शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि दक्षिणी भारत और महाराष्ट्र की तरह उ0प्र0 मे भी उद्योगों का बड़े पैमाने पर सृजन हो रहा है।

जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने उद्यमियों को उद्यम की स्थापना से लेकर उत्पादन एवं मार्केटिंग के दौरान आने वाली किसी भी प्रक्रियागत प्रशासनिक समस्याओं का निराकरण कराने, उद्यमियों को आवश्कतानुसार एवं नियमानुसार जमीन और सुविधायें दिये जाने हेतु आश्वस्त किया। जिलाधिकारी ने कहा कि औद्योगिक एवं इन्फ्रास्ट्रक्टर स्तर पर इस जनपद के विकास के लिये जो भी जरुरी कार्य है, उसे पूरा किया जायेगा।

पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर सभी को शुभकामनायें देते हुये एशोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना किया। कार्यक्रम का संचालन उ0प्र0 इण्डस्ट्रीज एसोशसिएशन संत कबीर नगर अरविन्द पाठक द्वारा किया गया।

अपर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आयोजन के प्रति आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर विनोद रूंगटा, नितिन जालान, महेश रूंगटा, सर्वदानन्द पाण्डेय, अवनीश अवस्थी, घनश्यामदास गोयल, विक्रम अग्रवाल, राम कुमार सिंह, अनुराग सिंह, सुधांशु सिंह, उपायुक्त उद्योग राज कुमार शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा, अधिशाषी अधिकारी नपा विनय मिश्रा, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत सहित अन्य अधिकारी, संगठन के पदाधिकारी एवं उद्यमीगण आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *