प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत नि-क्षय बनकर टीबी रोगियों की सहायता कर लें संकल्प

रिपोर्ट कालिंदी तिवारी संतकबीरनगर

संत कबीर नगर । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मानवता के लिए मा0 प्रधानमंत्री जी का आहृवान ‘‘टीबी उन्मूलन के लिए जनभागीदारी का अभियान’’ चलाया जा रहा है। टीबी उन्मूलन के लिए प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत नि-क्षय मित्र बन कर टीबी रोगियों की सहायता का संकल्प ले सकते है।

उक्त के क्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 एसडी ओझा ने बताया कि कोई भी कॉरपोरेट/संस्थान, गैर सरकारी संस्थान, जनप्रतिनिधि अथवा सामान्य नागरिक नि-क्षय मित्र बनकर टीबी रोगियों की सहायता कर उसे टीबी मुक्त करते हुए प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान की सफलता में अपनी भूमिका का निर्वहन कर सकते है। उन्होंने बताया कि नि-क्षय मित्र बन कर विभिन्न तरीकों से टीबी रोगियों की सहायत की जा सकती है। जैसे- प्रतिमाह रोगियों को पोषण किट देकर, जिसमें 3 किगा्र0 अनाज, 1.5 किग्रा0 दाल, 250 ग्राम खाद्य तेल एवं मिल्क पाउडर/दूध शामिल है। रोगी की जांच सम्बंधी सहायता करके जैसे-यदि रोगी को इलाज के दौरान किसी विशेष जांच (सीटी स्कैन, एमआरई आदि) की आवश्यकता होती है, उसका खर्च वहन कर अथवा रोगी या उसके परिवार के किसी सदस्य को इलाज की अवधि के दौरान रोजगार देकर।

जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि नि-क्षय मित्र बनने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को फॉलो करना होगा। इसके लिए http://communitysupport.nikshay.in लॉगिन करें, प्रधानमंत्री ‘‘टीबी मुक्त भारत अभियान’’ पर क्लिक करें, Ni-kshay Mitra Registration Form पर रजिस्ट्रेशन करें।, अपनी सुविधानुसार विभिन्न राज्यो, जिलों तथा प्रखंड स्तर से नि-क्षय सहायता के लिए रोगियों का चयन करें (अगर आप एक राज्य में एक से अधिक जिले में सहायता प्रदान करना चाहते है तो उसका विकल्प भी उपलब्ध है, एक से अधिक राज्यों में भी सहायता प्रदान कर सकते है। उसके बाद फार्म सबमिशन टोकन आईडी प्राप्त होगी, जिसे प्राप्त कर अपने रख लेना है। रजिस्ट्रेशन के उपरान्त अग्रिम प्रक्रिया हेतु राज्य या जिला टीबी अधिकारी स्वंय सम्बंधित व्यक्ति अथवा संस्थान से सम्पर्क करेगें। उन्होंने बताया कि नि-क्षय मित्र न्यूनतम 01 वर्ष और अधिकतम 03 वर्ष की अवधि के लिए टीबी रोगी अथवा रोगियों की सहायता का संकल्प ले सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *