उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के निर्देश में आयोजित हुए कार्यक्रम

बस्ती, उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के निर्देश के क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आर पी मिश्रा की अध्यक्षता मे यूथ फेस्टिवल 2023- 24 एचआईवी एड्स नियंत्रण के अर्न्तगत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कालेज बस्ती के सभागार में ड्रामा प्रतियोगिता, क्वीज प्रतियोगिता एवं रील मेकिंग की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे जनपद के इन्टर कालेज एव डिग्री कालेज के छात्र छात्राओ ने प्रतिभाग किया गया, जिसमे क्वीज कम्पटीशन में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर रामबाग बस्ती को प्रथम स्थान, विजय प्रताप इन्टर कॉलेज महसो को द्वितीय स्थान एवं शिवहर्ष किसान इन्टर कॉलेज बस्ती को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मैराथन दौड मे प्रथम स्थान मुकेश चौधरी ए पी एन पी जी कालेज बस्ती, द्वितीय शैलेन्द्र यादव केंद्रीय विद्यालय बस्ती एवं तृतीय स्थान मनीष यादव किसान डिग्री कालेज बस्ती को मिला एवं ड्रामा कम्पटीशन में प्रथम स्थान राणा पतरु सिंह नरेंद्र बहादुर सिंह महाविद्यालय बस्ती, द्वितीय स्थान महिला महाविद्यालय बस्ती , तृतीय स्थान शिवहर्ष किसान पी जी कालेज बस्ती को मिला तथा रील मेकिंग में प्रथम स्थान संगीता चौधरी महिला महाविद्यालय बस्ती, द्वितीय स्थान छाया सोनी राणा पतरु सिंह नरेंद्र बहादुर सिंह महाविद्यालय बस्ती को, तृतीय स्थान दिव्या सिंह SS प्रशिक्षण महिला महाविद्यालय बस्ती को प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ0 ए के मिश्रा द्वारा यूथ फेस्टिवल का उददेश्य एचआईवी एडस के बारे में बच्चों को व्यापक जानकारी दिया गया। जिसमे उनके द्वारा बताया गया कि रोचक तरीके से प्रचार प्रसार करना महत्वपूर्ण पद्धति है,
राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण टोल फ्री नम्बर के बारे मे जानकारी दिया गया सामाजिक मिथक को दूर करना है। मुख्य अतिथि डॉक्टर श्रेया प्रजापति ने युवाओं को एचआईवी एवम यौनजनित संक्रमण/बिमारियों के बारे में जानकारी दिया
इस अवसर पर दिशा टीम से अखिलेश सिंह (सीपीएम,) सुभाष चन्द्र यदुवंशी (सीएसओ), अनुपम शुक्ला (डीएमडीओ) संदीप श्रीवास्तव टीवी एचआईवी क्वार्डिनेटर, श्रीअंबुज यादव सचिव ग्रामीण विकास सेवा समिति, पंकज यादव ,अध्यक्ष भारत उदय , मो सईद पीपीएम कॉर्डिनेटर, मो अशरफ, दयाशंकर, सतेन्द्र यादव, सानू गुप्ता, चंदन,एवम अभिनव ,राजकीय बालिका इंटर कालेज बस्ती की प्रधानाचार्य नीलम सिंह, डॉ रघुवर पाण्डेय,नेहा परवीन,नेहा श्रीवास्तव, डा कंचन त्रिपाठी,मानवी सिंह ,आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *