बस्ती, 08 सितम्बर। जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश उपाध्यक्ष रजनीश पटेल के नेतृत्व में जातीय जनगणना को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया। भेजे गये ज्ञापन में मांग की गई है कि सरकार जातिगत जनगणना कराये जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ बगैर किसी भेदभाव के पहुंचे।
ज्ञापन में कहा गया है कि जातिगत जनगणना किये बगैर सामाजिक बराबरी या न्याय की बात करना बेमानी है। ज्ञापन में अयोध्या मेले में डियूटी करने आ रही महिला आरक्षी के साथ हुई घटना में आरापियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई। जेडीयू नेताओं ने कहा इस शर्मनाक घटना का अभी तक खुलासा नही हुआ। यह सरकार और पुलिस की नाकामी है। बस्ती कोतवाली क्षेत्र के मनहनडीह निवासी अजीत पासवान की जमीन पर अवैध कब्जा किये जाने और मारपीट मामले में कोई कार्यवाही न किये जाने का मामला भी ज्ञापन में प्रमुखता से उठाते हुये कार्यवाही करते हुये आरोपियों को भूमाफिया घोषित करने की मांग की गई है। ज्ञापन देते समय प्रदेश सचिव अजय कुमार चौधरी, जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र चौधरी एडवोकेट, पूर्व जिलाध्यक्ष रविन्द्र कुमार एडवोकेट, द्वारिका प्रसाद, अश्वनी राजभर, अजीत पासवान, कृष्णालाल वर्मा एडवोकेट, ईश्वरलाल चौधरी एडवोकेट, शिवराम, विवेक चौधरी आदि मौजूद रहे।