बस्ती 8 सितंबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना अंतर्गत बाराह क्षेत्र घाट पर भीषण हादसा हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कुआनो नदी में दो युवक अरुण 15 वर्ष पुत्र हरिश्चंद्र निवासी बिलौड़ी बरगाह व उसका भांजा कृष्ण 15 वर्ष पुत्र महेंद्र नगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर लापता हैं साथ में डूब रही चार महिलाओं को ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया गया है
जन्माष्टमी के उपरांत कलश का विसर्जन करने लोग गए थे साथ में कई महिलाएं भी डूबी लोगो को डूबते देख वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने चार महिलाओ को सुरक्षित बचा लिया।
लोगों ने बताया कि बाराह क्षेत्र घाट पर पुल का निर्माण चल रहा है जिससे नदी के गहराई का अंदाजा लोग नहीं लगा पाए और जैसे ही पानी में उतरे डूबने लगे ।
सभी लोग वाल्टर गंज थाना क्षेत्र के के बिलौडी बरगाह के निवासी बताए जा रहे हैं कृष्ण को छोड़कर।
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है घाट पर भारी भीड़ जमा है
अभी तक डूबे हुए युवको को खोजा नही जा सका है मौके पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों को नदी में तलाश कर रही है।