अभिषेक कुमार अग्रवाल * , पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा “अपराध की रोकथाम एंव अपराधियों की गिरफ्तारी” के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के तहत तहसीलदार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना त्रिलोकपुर के निर्देशन में *उ0नि0 अजय सिंह मय हमराह टीम द्वारा आज दिनांक 07.09.2023 को 03 व्यक्तियों को थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने व संज्ञेय अपराध घटित होने से रोकने के दृष्टिगत अंतर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
*गिरफ्तारी अभियुक्तों का विवरण*
=≈======== 1. रामनरायन यादव पुत्र घुरहू यादव साकिन पोखरभिटवा थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर
2 मुलायम यादव पुत्र सत्यनारायण यादव साकिन पोखरभिटवा थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
3. मो0 मोबीन पुत्र मजूर अहमद साकिन परसा बुजुर्ग थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर।
*गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण*
उ0नि0 अजय सिंह थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
2. आरक्षी अरविंद कुमार थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
3. आरक्षी जयहिंद राजभर थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर