बस्ती। महामहिम राज्यपाल एवं मुख्य संरक्षक भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल का आगमन जनपद बस्ती में पहली बार सोमवार को हो रहा है, भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जिला संस्था बस्ती के तत्वाधान में उनका स्वागत कलर पार्टी और बैंड पार्टी द्वारा ग्राम लेदवा में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के दौरान स्काउट गाइड टीम द्वारा किया जायेगा फिर अन्य कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी, मुख्य विकास अधिकारी एवं नोडल अधिकारी भारत स्काउट गाइड बस्ती डॉ राजेश कुमार प्रजापति, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला मुख्यायुक्त भारत स्काउट गाइड बस्ती जगदीश प्रसाद शुक्ला, स्काउट कमिश्नर शिव बहादुर सिंह, गाइड कमिश्नर नीलम सिंह, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त राकेश कुमार सैनी, जिला कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा, जिला सचिव डॉक्टर हरेंद्र प्रताप सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पांडेय, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह, जिला संगठन कमिश्नर प्रताप शंकर पांडेय, जिला संगठन कमिश्नर गाइड संगीता प्रजापति, गाइड कैप्टन अमृता सिंह आदि की रहेगी सहभागिता।