रिपोर्ट जितेन्द्र पाठक संतकबीरनगर
-पूर्व विधायक जय चौबे ने सपा नेताओं के साथ छात्र नेताओं के धरने को दिया समर्थन
– छात्र संघ चुनाव को लेकर धरने पर बैठे हैं हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र नेता
संतकबीरनगर:- यूपी के संत कबीर नगर जिले में हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के तिथि के घोषणा को लेकर छात्र नेता आज सुबह से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गए जैसे ही इस मामले की जानकारी खलीलाबाद सदर से और विधायक समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता जय चौबे को लगी तो वह समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ हीरालाल डिग्री कॉलेज पहुंच गए छात्र नेताओं के धरने को समर्थन देते हुए पूर्व विधायक जय चौबे ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द चुनाव कराए जाने की मांग की इस दौरान पूर्व विधायक की पहल से आमरण अनशन पर बैठे छात्र नेताओं ने अपनी धरने को आमरण अनशन की जगह अनिश्चितकालीन धरने में तब्दील कर दिया। अनिश्चितकालीन धरने का समर्थन देते हुए पूर्व विधायक जय चौबे के साथ मेहदावल के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जयराम पांडे, पूर्व जिला अध्यक्ष लोरिक यादव, वरिष्ठ सपा नेता राम दरस यादव और जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राहुल यादव बादल ने कहा कि छात्र संघ चुनाव को लेकर अनिश्चितकालीन धरने में बैठे सभी छात्र नेताओं के साथ समाजवादी पार्टी कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है जहां भी छात्र नेताओं को हमारी जरूरत होगी उनकी मदद करने में भरपूर सहयोग करने का काम करेंगे। पूर्व विधायक जय चौबे ने कहा कि हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चुनाव होना चाहिए प्राचार्य से बात की गई है उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार चुनाव कराने के लिए तैयार है लेकिन अभी जिला प्रशासन से अनुमति नहीं मिली है पूर्व विधायक जय चौबे ने कहा कि मामले में जिलाधिकारी से भी बात की गई है पूर्व विधायक जय चौबे ने जिला प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव कराया जाए जो छात्र हित में है।