रिपोर्ट जितेन्द्र पाठक संतकबीरनगर
प्रदेश में कहीं भी छात्रसंघ चुनाव हुए तो संतकबीर नगर में भी होगा –अंकुर राज तिवारी
सदर विधायक ने कालेज प्राचार्य और डीएम से भी की वार्ता, गतिरोध समाप्त करने का दिया निर्देश
संतकबीरनगर। हीरालाल रामनिवास डिग्री कॉलेज में छात्र संघ चुनाव को लेकर दो दिनों से आन्दोलनरत छात्रनेताओं ने खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक अंकुर राज तिवारी के आश्वासन पर मंगलवार को अपने धरने को स्थगित कर दिया। विधायक अंकुर राज तिवारी ने वीडियो कालिंग के जरिए छात्र नेताओं से सीधे संवाद कर आश्वासन दिया कि मैं यह वादा करता हूं कि प्रदेश के किसी भी कालेज में अगर चुनाव होगा तो एचआरपीजी कालेज में भी होगा।यह सुनकर छात्र नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी और सदर विधायक अंकुर राज तिवारी के पक्ष में नारेबाजी करते हुए अपने धरने को अगले दो दिनों के लिए स्थगित कर दिया। छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्रों का एक गुट सोमवार से ही धरने पर बैठा हुआ था। इस मामले को लेकर गतिरोध कायम था तथा कालेज प्रशासन के साथ ही साथ स्थानीय प्रशासन के लिए भी यह मामला सिर दर्द बना हुआ था और धीरे धीरे उग्र आन्दोलन की तरफ अग्रसर था। सोमवार को छात्रों नें उग्र आन्दोलन किया तथा डिग्री कालेज के रास्ते को ही बन्द कर दिया था। रात भर यह रास्ता बन्द रहा। सुबह किसी तरह से रास्ता खोला गया। इसके बाद भी छात्र नेता धरने पर बैठे हुए थे। इसके चलते कालेज में पठन पाठन बाधित था।वीडियो काल के जरिए धरनारत छात्र नेताओं की सुनी समस्याएं
इस बात की जानकारी वर्तमान में मध्यप्रदेश चुनाव में जुटे हुए खलीलाबाद के लोकप्रिय विधायक अंकुर राज तिवारी को हुई तो उन्होनें तुरन्त ही वहीं से अपने स्थानीय सहयोगियों को मौके पर भेजा तथा उमेश चंद्र तिवारी के फोन से वीडियो काल के जरिए धरने पर बैठे सभी छात्रनेताओं की समस्याओं को सुना। इसके बाद उन्होंने कालेज प्रशासन के साथ ही जिलाधिकारी संदीप कुमार से भी बात किया और यह निर्देश दिया कि छात्र ही देश के भविष्य हैं। उनकी समस्याओं का समाधान किसी भी कीमत पर होना ही चाहिए। इस दौरान कालेज प्रशासन ने विधायक को यह विश्वास दिलाया कि विश्वविद्यालय और स्थानीय प्रशासन से वार्ता कर छात्रों की समस्याओं के निदान के लिए लगे हुए हैं। उनके साथ किसी भी तरह का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।इस दौरान पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंशुमान सिंह, अभिषेक भटट, चन्दन तिवारी, उज्जवल सिंह, गोविन्द यादव, राहुल यादव, विवेक सिंह, अभिषेक सिंह, मनीष यादव, नितेन्द्र यादव, विकास गुप्ता, रजत सिंह, शिवम गुप्ता, विजय यादव, राधा शुक्ला, महक सिंह बघेल, प्रदीप यादव समेत भारी संख्या में छात्रनेता मौजूद रहे।
छात्र हितों के लिए समर्पित है भाजपा सरकार –अंकुर राज तिवारी
छात्र नेताओं से वार्ता करते हुए विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर समय छात्र हितों के लिए समर्पित है। छात्रों और युवाओं के हितों के लिए भाजपा निरन्तर प्रयास कर रही है। छात्रों के लिए तमाम योजनाओं को लाकर उनको रोजगार से जोड़ने का काम कर रही है। उनकी राजनीतिक भागीदारी के लिए छात्र संघ चुनाव बहुत ही आवश्यक है। सरकार इस बात को पूरी तरह से ध्यान में रखे है और छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए ही कोई फैसला लेगी।