संवाददाता अनुराग उपाध्याय।
प्रतापगढ़। राजस्व परिषद उ0प्र0 के निर्देश के क्रम में खरीफ-2023 में बोयी गयी फसलों के रियल टाइम सर्वेक्षण हेतु एग्री स्टैक परियोजना के अन्तर्गत जिओ-रेफरेन्स आधारित फसल की फोटो के साथ डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्यक्रम के पायलट परीक्षण हेतु तहसील सदर के ग्राम चकबनतोड़, पुरबियापट्टी, जमुवा, तहसील पट्टी के ग्राम दलापुर, तहसील लालगंज के ग्राम रोहाड़ा, चकोदर तथा तहसील रानीगंज के ग्राम बछवल, भुजैनी, गांगपट्टी एवं कुण्डा के ग्राम मोहतरिमपुर को चयनित किया गया है। तहसील रानीगंज के चयनित ग्राम गांगपट्टी में कृषकों के खेतों में बोयी गयी फसलों का जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव द्वारा निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी द्वारा 05 कृषकांं के खेत में बोयी गयी फसल क्रमशः वरूण प्रताप सिंह के गाटा संख्या-7क में धान, आंवला, बाजरा का परीक्षण, रामदीन के गाटा संख्या 104 में धान, तेज बहादुर के गाटा संख्या 101 में धान, राम दुलार के गाटा संख्या 244 में अरहर एवं कृषक राम खेलावन के गाटा संख्या 99 में अरहर, तिल का पायलट परीक्षण/सर्वे का कार्य किया गया। जिलाधिकारी ने डिजिटल क्राप सर्वे कार्य की प्रगति की जानकारी उप कृष निदेशक से प्राप्त की तो बताया गया कि कुल 10 ग्रामों में दिनांक 23 अगस्त 2023 से सर्वेक्षण का कार्य प्रारम्भ किया गया जिसमें अब तक कुल 516 गाटों का सर्वेक्षण पूर्ण कर लिया गया है। यह भी अवगत कराया कि प्रदेश में जनपद द्वारा ही प्रथम सर्वेक्षण प्रारम्भ किया गया। जिलाधिकारी ने समय से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया एवं उपस्थित कृषकों को सर्वे कार्य से होने वाले लाभ के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की। गांगपट्टी ग्राम के कई कृषकों में इस योजना को लेकर बहुत उत्साह रहा और सभी ने पर्यवेक्षण के दौरान सहभागिता किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा जनपद में पहली बार कृषि विभाग की ओर से फसलों का डिजिटल क्राप सर्वे कराया जा रहा है। सर्वेक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी रानीगंज तनवीर अहमद ,उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव, जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार, भाजपा के जिलामंत्री रामजी मिश्रा, वरि0प्रावि0सहा0ग्रुप-ए/जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर वीर विक्रम सिंह, वरि0प्रावि0सहा0 ग्रुप-बी/सुपरवाइजर कमालुद्दीन, राजस्व निरीक्षक अमृत लाल गुप्ता, स्वामीनाथ लेखपाल एवं ग्राम प्रधान विजय प्रताप सिंह व ग्राम के कृषक उपस्थित रहे।