लालगंज,रायबरेली उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते धरती नम होने लगी है कुछ स्थान पर हवाएं भी चल रही हैं इसी क्रम में मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी सवार एक युवक के ऊपर अचानक पेड़ गिर जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया है ।लालगंज सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने उसका इलाज करने के बाद उसे रेफर कर दिया है। बताते हैं कि कानपुर निवासी आर्यन सिंह लालगंज अपने रिश्तेदार रेलवे स्टेशन रोड निवासी लाला डेरी के यहां आए हुए थेऔर वह स्कूटी से बृजेंद्र नगर की तरफ जा रहे थे तभी पशु चिकित्सालय के सामने अचानक सड़क किनारे खड़ा पेड़ उनके ऊपर आ गिरा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। वहीं पेड़ गिरने से बिजली के तार भी टूट गए हैं और साकेत नगर मोहल्ले की बिजली सप्लाई भी ठप्प हो गई है।