पौली, संतकबीर नगर: पौली विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय लौकिहा में शनिवार को शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें अभिभावकों व गांव के लोगों को शासन द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी और उनकी समस्याओं को भी सुना गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान अद्यया यादव व वरिष्ठ एबीआरसी हरिराम यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान अद्यया यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को ड्रेस में ही स्कूल भेजे, बच्चों के अभिभावकों के खाते में ड्रेस, स्वेटर व जूता मोजा का धन आ गया है। सभी अभिभावक ड्रेस खरीद लें। जिन बच्चों का आधार नहीं बना है वह शीघ्र आधार बनवालें।
विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ एवीआरसी हरिराम यादव ने कहा कि बच्चों की उपस्थिति, स्वास्थ्य शिक्षा के प्रति जागरूकता, सरकारी परिसंपत्तियों की सुरक्षा का दायित्व, अभिभावकों का सहयोग व निपुण लक्ष्य प्राप्ति के बारे में विस्तार रूप से चर्चा की। वहीं छात्र उपस्थिति पर विशेष बल दिया।
कार्यक्रम का संचालन राम मोहन शुक्ला ने किया।
बैठक में इंचार्ज प्रधानाध्यापक अजय कुमार, हरिओम त्रिपाठी, पराग सिंह, राजकुमार यादव, बुधराम यादव, पूनम यादव, रमभावती देवी, प्रमिला, छोटेलाल, श्याम कारन, गनपत यादव, बुद्धू सहित तमाम अभिभावक मौजूद रहे।