अनुराग लक्ष्य, 19 अगस्त ।
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी, मुंबई संवाददाता।
रोज़ मर्रा की सामानों में निरंतर वृद्धि को रोकने के लिए महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने जनता के हित की बात करते हुए अहम फैसला लिया। जिसमें अब करोड़ों लोगों को सरकार सौ रुपए में राशन किट वितरण करेगी।
शिन्दे सरकार ने सौ रुपए में
राशन धारकों को एक किलो चीनी, एक किलो सूजी, एक किलो चने की दाल के साथ एक लीटर खाना बनाने वाला तेल भी राशन किट में देगी।
राज्य सरकार ने पिछले वर्ष भी सौ रुपए में राशन किट वितरण किया था।
यह फैसला शिन्दे सरकार की शुक्रवार को हुई बैठक में लिया गया, जो के एक सार्थक कदम कहा जा सकता है। जनता को इससे कुछ तो राहत जरूर मिलेगी।
इसके अलावा परदेश के लोगों को गुढ़ी पाडवा और डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर राशन कार्ड धारकों को सौ रुपए में राशन किट दिए गए थे।