गोरखपुर विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित खोराबार आवासीय योजना के अंतर्गत एलआईजी श्रेणी के 297 फ्लैट मिनी m.i.g. श्रेणी के 317 फ्लैट्स तथा राप्ती नगर विस्तार आवास योजना के अंतर्गत न्यू रोहिणी आवासीय योजना में 592 फ्लैट का आनलाइन पंजीकरण दिनांक 17 अगस्त 2023 तक खोला गया था जिसे जनता की मांग पर बढ़ाकर 31 अगस्त 2023 कर दिया गया है। विस्तृत विवरण www.gdagkp.in पर उपलब्ध है।