दिलासीगंज , अयोध्या l पिछड़े समाज में जन्मे महापुरुषों के विचारों एवं वर्तमान राजनीतिक परिवेश में उनकी प्रासंगिकता विषय पर एक दिवसीय महासम्मेलन 21 अगस्त 2023 को लखनऊ के इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान मे होगा l जिसके लिए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता पिछडा वर्ग आयोग के सदस्य व पूर्व चेयरमैन जिला सहकारी बैंक अयोध्या /अंबेडकरनगर बलराम मौर्य को अधिक से अधिक कार्यकर्ता / लोग महासम्मेलन में उपस्थित हो l इसके लिए दोनों जनपद अयोध्या , अम्बेडकरनगर की जिम्मेदारी दी गई है जिसके क्रम में अयोध्या जनपद के बाबू गया प्रसाद कान्वेंट स्कूल में बलराम मौर्य ने एक मीटिंग श्री मौर्य ने समाजवादी पार्टी के महा सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में आने का आवाहन किया इस अवसर पर कृष्ण चंद्र मौर्य , रामजी मौर्य, ग्राम प्रधान अकारीपुर, सुभाष मौर्य, राधेश्याम मौर्य रामू मौर्य प्रधान नेव कबीरपुर, , संदीप कुमार, शिवकुमार सहित कई लोग मौजूद रहे l बाबू गया प्रसाद कान्वेंट स्कूल के बाद दिलासीगंज बाजार के सम्राट इंटर प्राईसेस दिलासीगंज में बलराम मौर्य ने बैठक में कहा कि पिछड़े समाज को जगाने का कार्य समाजवादी पार्टी ही कर रही है l इसलिए हम सभी को एकजुट होना चाहिए तभी देश और समाज का हित होगा l इस अवसर पर बद्री मौर्या प्रधान जी , मुकेश मौर्य, दिनेश मौर्य, अरविन्द मौर्य , हनुमान प्रसाद मौर्य, हरिहर प्रसाद मौर्य शिक्षक , जीतेंद्र मौर्य, अनिल कुमार मौर्य, बलराम मौर्या , राकेश मौर्य, बी एल मौर्य सेवानिवृत शिक्षक , गुड्डू , रामदेव मौर्य, मोनू मौर्य, सहित कई लोग मौजूद रहे l दिलासगंज बाजार में मीटिंग समाप्त होने के बाद अम्बेडकर नगर जनपद के लिए रवाना हुए l