उत्तर प्रदेश में सवर्णों ने बनाया नया मोर्चा
-सभी सवर्ण और हिंदू वादी संगठन आए एक मंच पर
बस्ती। जनपद में श्री राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष राम सिंह श्रीनेत के आवाह्न पर सवर्ण समाज और हिंदू महासभा ,ब्राह्मण महा सभा सहित विभिन्न सवर्ण संगठन और हिन्दू वादी संगठनों की बैठक किया गया जिसमें यूजीसी बिल के दुष्परिणाम और सामाजिक ताने बाने को प्रभावित होने से देश के संप्रभुता अखंडता और सद्भाव ना बिगड़ने पाए और ये बिल तुरंत समाप्त हो इस पर बैठक आहुत किया गया जिसमें सभी संगठनों के शीर्ष नेतृत्व और उनके पदाधिकारियों ने भाग लिया और एक साथ सभी ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया कि अब समय आ गया है कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले जन प्रतिनिधियों को करारा जवाब दिया जाय जिससे ये सभी लोग अपनी नफ़रती बयान और बांटने वाले बिलों को बार बार पेश कर भारत वर्ष के अमन चैन को प्रभावित ना करने पाए इसके लिए एक सामूहिक रूप से मोर्चे का गठन किया गया जिसमें कार्यक्रम के आयोजक ने तीन नाम नव गठित मोर्चे के अध्यक्ष के रूप में प्रस्तावित किया जिसमें ब्राह्मण बस्ती महासभा अध्यक्ष नवीन दुबे जी , जन आंदोलन मोर्चा के अध्यक्ष अभय देव शुक्ल और समाज सेवी राम जी पांडेय उसके बाद तीनों लोगों ने सबके सार्वजनिक राय लेकर उन तीनों लोगों में से समाज सेवी एवं जन आंदोलन मोर्चा के अध्यक्ष अभय देव शुक्ल को संयोजक और समाज सेवी राम जी पांडेय को अध्यक्ष घोषित किया गया।
साथ साथ दोनों ने मिल कर 7 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया जिसके निर्देशन में मोर्चा हर वह निर्णय करेगा जो सामाजिक उत्थान और सवर्ण समाज के हितों की रक्षा में अपना महत्व पूर्ण योगदान निभा सके ताकि सामाजिक समरसता बनी रहे इस अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी केश्री विनय सिंह , ब्राह्मण सभा के जिलाध्यक्ष श्री नवीन दुबे , राजपूत करणी सेना के मंडल अध्यक्ष रानू सिंह ,राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष मनमोहन त्रिपाठी , नेशनल यूथ के संस्थापक भावेश पांडेय, चंद्रेश सिंह , उपेंद्र शुक्ल संतोष सिंह अमरमणि मिश्रा , आदि विभिन्न सामाजिक संगठन के पदाधिकारी शामिल रहे।