एपेक्स हॉस्पिटल में पेट से जुड़े जुड़वा बच्चों का हुआ जन्म
नौतनवां (महराजगंज) कुदरत का करिश्मा या तक़दीर का खेल, महराजगंज में जन्मे पेट से जुड़े जुड़वा बच्चे, सफल ऑपरेशन के बाद मां-बच्चे स्वस्थ –
कहते हैं कि तक़दीर में जो लिखा होता है वही होता है, और ऊपर वाला जिस बहाने से देता है, उसी में इंसान को संतोष करना पड़ता है। ऐसा ही एक अद्भुत और चमत्कारी दृश्य महराजगंज जनपद के कोल्हुई कस्बे में देखने को मिला, जहां एपेक्स हॉस्पिटल में पेट से जुड़े जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ।
अब तक ऐसे मामलों को लोग केवल टीवी चैनलों या अखबारों में ही देखा करते थे, लेकिन शनिवार को यह करिश्मा प्रत्यक्ष रूप से जिले में सामने आया। पेट से सटे जुड़वा बच्चों के जन्म की खबर फैलते ही अस्पताल में डॉक्टर और लोग देखने लगे ।
इस जटिल मामले में एपेक्स हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर अरशद के नेतृत्व में टीम ने सफल ऑपरेशन कर दोनों सटे बच्चों को निकाला गया। ऑपरेशन के बाद दोनों सटे नवजात शिशु और उनकी मां पूरी तरह स्वस्थ हैं।
डॉक्टरों के अनुसार यह एक दुर्लभ चिकित्सकीय मामला था, जिसमें दोनों बच्चों का पेट आपस में जुड़ा हुआ था। समय रहते सही निर्णय और टीमवर्क के कारण यह ऑपरेशन सफल रहा।
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि मां और दोनों नवजातों की हालत स्थिर है और उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है। इस सफल ऑपरेशन के बाद परिजनों ने डॉक्टरों और अस्पताल टीम का आभार जताया।
यह घटना न सिर्फ चिकित्सकीय क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, बल्कि लोगों के बीच कुदरत के इस करिश्मे को लेकर भी चर्चा का विषय बनी हुई है।