अधिवक्ताओं के लिए छतयुक्त बैठक स्थल का शिलान्यास

अधिवक्ताओं के लिए छतयुक्त बैठक स्थल का शिलान्यास

*सुविधाओं के विस्तार की दिशा में अहम पहल*

 

जितेन्द्र पाठक

 

संतकबीरनगर ख़लीलाबाद – विधानसभा क्षेत्र के तहसील सदर परिसर में अधिवक्ता साथियों की सुविधा, सुरक्षा और गरिमा को केंद्र में रखते हुए विधायक निधि से प्रस्तावित छतयुक्त बैठक स्थल (सीट) के निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया। सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा, “अधिवक्ता समाज न्याय व्यवस्था की रीढ़ है और उनकी सुविधाओं का ध्यान रखना शासन-प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। जनसेवा के दायित्व को निभाते हुए क्षेत्र के प्रत्येक वर्ग की आवश्यकताओं को प्राथमिकता देना, आधारभूत सुविधाओं को मजबूत करना और विकास कार्यों को निरंतर गति देना ही उनका संकल्प है।”

 

उन्होंने आगे कहा, “ख़लीलाबाद विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल और सार्वजनिक सुविधाओं के साथ-साथ न्यायिक एवं प्रशासनिक परिसरों के विकास पर विशेष ध्यान दिया है। तहसील परिसर में प्रस्तावित यह छतयुक्त बैठक स्थल अधिवक्ताओं के लिए न केवल सुविधा का केंद्र बनेगा, बल्कि परिसर की व्यवस्था और सौंदर्यीकरण में भी सहायक सिद्ध होगा।”

अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने इस पहल के लिए सदर विधायक का आभार जताते हुए कहा कि यह निर्माण कार्य लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करेगा और अधिवक्ताओं के कार्य वातावरण को बेहतर बनाएगा।