लग्जरी शादी के शौक ने बनाया अपराधी, गैंग लीडर बलजीत यादव ने खडा किया अपना गैग
*अपराध पर कड़ा प्रहार: एसओजी, सर्विलांस व थाना बखिरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अंतर्जनपदीय चोर गिरोह का पर्दाफाश*
जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर – पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन में एसओजी, सर्विलांस व थाना बखिरा पुलिस की संयुक्त टीम ने अंतर्जनपदीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें बलजीत यादव, प्रिंस मिश्रा, महेन्द्र कुशवाहा, रवि निषाद और फारूख मोहम्मद शिकलगार शामिल हैं। बलजीत यादव पुत्र पूरन मल यादव निवासी बोक्टा थाना गीडा जनपद गोरखपुर, 2. प्रिंस मिश्रा पुत्र स्व0 रघुनाथ मिश्रा निवासी सिसवा सोनबरसा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर, 3. महेन्द्र कुशवाहा पुत्र केदार कुशवाहा निवासी इमलिहा लक्ष्मीगंज थाना रामकोला जनपद कुशीनगर, 4. रवि निषाद पुत्र सुभाष निषाद निवासी सेक्टर 22 गीडा डिहवा थाना गीडा जनपद गोरखपुर, 5. फारूख मोहम्मद शिकलगार पुत्र मोहम्मद गुलाम शिकलगार निवासी डवलेश्वर थाना विटा जनपद सांगली राज्य महाराष्ट्र हाल मुकमा कस्बा सहजनवा थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर
ब्रसलेट 1 अदद पीली धातु, अंगूठी 2 अदद पीली धातु, लाकेट 2 अदद पीली धातु, टप्स 1 अदद पीली धातु, गला हुआ सोने का चिपड 2 अदद पीली धातु, पायल सफेद धातु 1 जोड़ा, 75,200 रूपये नगद, 1 अदद देसी तमंचा 12 बोर व 1 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर
एसओजी टीम प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह, हे0का0 विवेक कुमार राय, हे0का0 अनूप कुमार राय, का0 अभिषेक सिंह, का0 दीपक सिंह, का0 सर्वेश मिश्रा, का0 वीर बहादुर यादव, का0 शुभम सिंह, का0 विवेक मिश्रा, का0 अरूण हलवाई, प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा सतीश कुमार सिंह, व0उ0नि0 राजेश कुमार, उ0नि0 राजीव कुमार सिंह, हे0का0 अजय कुमार सिंह, का0 अनूप यादव, का0 प्रवेश यादव, सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 अभिमन्यु सिंह, का0 ज्ञान प्रकाश सिंह, का0 अमरजीत मौर्या, का0 नितीश कुमार