राजकीय इंटर कॉलेज के शिक्षकों एवं छात्रों ने सड़क सुरक्षा की ली शपथ
बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) जिला विद्यालय निरीक्षक संजय सिंह के निर्देशन में राजकीय इंटर कॉलेज बस्ती के शिक्षकों व छात्रों ने सड़क सुरक्षा की शपथ ली और जागरूकता रैली निकालकर लोगों को सुरक्षित वाहन चलाने का संदेश भी दिया। प्रधानाचार्य डॉ. विजय प्रकाश वर्मा द्वारा बताया गया कि ‘सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा’ के मूल मंत्र के साथ इस अभियान का उद्देश्य युवाओं और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है।
उन्होंने कहा कि हम लोगों को यातायात नियमों का पालन करते हुए चार पहिया वाहनों को सीटबेल्ट लगाकर, दो पहिया वाहनों को हेलमेट पहनकर व गति सीमा को ध्यान में रखकर सही दिशा में ही गाड़ी चलाना चाहिए. ड्राइविंग के समय मोबाइल फोन व नशीले पदार्थों जैसे ध्यान भटकाने वाले वस्तुओं प्रयोग नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सड़कों पर सुरक्षा नियमों का पालन करना हम सबकी जिम्मेदारी है यह जीवन बचाने के बराबर है. जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके क्योंकि जीवन अनमोल है। इस अवसर पर विद्यालय के सड़क सुरक्षा के नोडल शिक्षक अजय कुमार सहित अन्य शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे।