खेलों से होता है सर्वांगीण विकास, अनुशासन और आत्मविश्वास का निर्माण-शिखा चतुर्वेदी

खेलों से होता है सर्वांगीण विकास, अनुशासन और आत्मविश्वास का निर्माण-शिखा चतुर्वेदी

बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज )  राजन इंटरनेशनल एकेडमी में सोमवार को आयोजित खेल महोत्सव के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का सम्मान समारोह उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी, कार्यकारी निदेशक संजीव पाण्डेय एवं प्रधानाचार्य सानू एंटोनी ने खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। समारोह में विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

समारोह को संबोधित करते हुए प्रबन्ध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने कहा कि अभिभावकों के भरोसे पर खरा उतरना एकेडमी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि बीते चार वर्षों में एकेडमी के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक व सह-शैक्षणिक दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान का नाम रोशन किया है। शिक्षकों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि सीमित समय में भी शिक्षक जिस समर्पण से बच्चों को निखार रहे हैं, वही आज उनकी सफलता का आधार है।

कार्यकारी निदेशक संजीव पाण्डेय ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास ही एकेडमी का मूल उद्देश्य है। खेलों से अनुशासन, टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास विकसित होता है। इसी सोच के तहत खेल महोत्सव जैसे आयोजन नियमित रूप से कराए जाते हैं, ताकि विद्यार्थियों की प्रतिभा को सही मंच मिल सके।

प्रधानाचार्य सानू एंटोनी ने जानकारी दी कि नए शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। इच्छुक अभिभावक विद्यालय में आकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन शैक्षणिक गुणवत्ता, अधोसंरचना और सह-शैक्षणिक गतिविधियों को लगातार बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

समारोह के दौरान विभिन्न खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। बच्चों के चेहरों पर खुशी और आत्मविश्वास झलक रहा था। कार्यक्रम का संचालन बीएड विभागाध्यक्ष जीत यदुवंश ने किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।