मल्टीपर्पज आडिटोरियम में सम्पन्न हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिता 

मल्टीपर्पज आडिटोरियम में सम्पन्न हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिता

संस्कृति उत्सव 2025-26

 

बहराइच 14 जनवरी। उत्तर प्रदेश की गौरवशाली सांस्कृतिक परंपरा को विश्व पटल पर अंकित करने और ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से ’’उत्तर प्रदेश पर्व-हमारी संस्कृति, हमारी पहचान’’ के अन्तर्गत ’संस्कृति उत्सव 2025-26’ के तहत कपूरथला परिसर स्थित मल्टीपर्पज आडिटोरियम में आयोजित जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में गायन, वादन, शास्त्रीय नृत्य, उपशास्त्रीय नृत्य, जनजातीय वाद्य यंत्र/लोक वाद्य, काव्य पाठ, लोक नृत्य, नोकनाट्य इत्यादि विधाओं तहसील स्तर पर चयनित प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदानन्द व जिला पर्यटन सूचना अधिकारी मनीष कुमार के साथ मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर जिला स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। तदोपरान्त जिला स्तरीय प्रतियोगिता कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, महराज सिंह इण्टर कालेज, तारा इण्टर कालेज सहित अन्य शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति, करजी गीत व अन्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

सीडीओ श्री चन्द्र ने संस्कृति उत्सव 2025-26 में प्रतिभाग करने वाले शिक्षण संस्थाओं, छात्र-छात्राओं एवं शिक्षण स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री चन्द्र ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चें अपनी संस्कृति व विरासत से भिज्ञ होंगे। उन्होनें कहा कि प्रदेश सरकार की इस पहल से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की छिपी हुई प्रतिभाओं को हुनर दिखाने का अवसर मिलेगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में नृत्य में श्रेष्ठा पटेल, तमन्ना चौहान व पूर्वा, गायन में वरूण वर्मा, यशी व सोनाली को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तथा वादन में मुस्कान मिश्रा व प्रिया मिश्रा क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के अन्त में विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र व शील्ड व स्मृति चिन्ह भेंट किया किया गया। मेट्रो म्यूज़िकल एकेडमी की डायरेक्टर श्रीमती सोनी श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया गया।

:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः