वीर बाल दिवस पर भाजपा ने प्रेस क्लब बस्ती में संगोष्ठी व प्रदर्शनी का किया आयोजन
बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह के सर्वोच्च बलिदान की स्मृति में शुक्रवार को बस्ती स्थित प्रेस क्लब में भारतीय जनता पार्टी द्वारा संगोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह आयोजन ‘वीर बाल दिवस’ के उपलक्ष्य में किया गया, जिसका उद्देश्य वीर साहिबजादों के अदम्य साहस, त्याग और धर्म रक्षा के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाना रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने की, जबकि प्रदेश प्रवक्ता व जिला प्रभारी समीर सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। संगोष्ठी में विधायक अजय सिंह, पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, गोपेश्वर त्रिपाठी, विपिन शुक्ल, ज्ञानी हर्षदीप सिंह, हरि सिंह बबलू, इंद्रपाल सिंह, सर्वजीत सिंह, कुलदीप सिंह, रविन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह सीतू, सिफत एवं तेज पाल सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए।
मुख्य अतिथि समीर सिंह ने कहा कि साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह (9 वर्ष) और बाबा फतेह सिंह (7 वर्ष) का बलिदान भारतीय इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है। मुगल शासक वज़ीर ख़ान के अत्याचारों के सामने भी उन्होंने धर्म और सत्य का मार्ग नहीं छोड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाया जाना उन वीर बालकों के प्रति राष्ट्र की सच्ची श्रद्धांजलि है।
जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कहा कि वीर बाल दिवस हमें त्याग, साहस और राष्ट्रभक्ति का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से आने वाली पीढ़ियों को साहिबजादों के बलिदान से प्रेरणा मिलती है और राष्ट्र सेवा के लिए संकल्पबद्ध होने का अवसर प्राप्त होता है।
कार्यक्रम का संचालन अरविन्द श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर गजेन्द्र सिंह, राजेश पाल चौधरी, भानु प्रकाश मिश्र, चन्द्रशेखर मुन्ना, देवेन्द्र सिंह, जटाशंकर शुक्ल, अभिषेक कुमार, प्रत्युष सिंह, सिद्धार्थ शंकर मिश्र, रवि तिवारी, अमृत कुमार वर्मा, वागीश सिंह, गौरव अग्रवाल, दुष्यंत सिंह, मनोज ठाकुर, विनय यादव, केडी पाण्डेय, शालिनी मिश्र, प्रीति श्रीवास्तव, संध्या दीक्षित, गीता गुप्ता, शिवानी सिंह, राजकुमार शुक्ल, दिलीप पाण्डेय, तारक जायसवाल, परमेश्वर शुक्ल, जिप्पी शुक्ल, सुधाकर सिंह, सर्वजीत भारती, सतीश सोनकर, राम निवास गिरी, कामेंद्र चौहान, राजकुमार चौरसिया, राकेश शर्मा, अभिनव उपाध्याय, सुरेन्द्र सिंह, अंकित पाण्डेय, वेद प्रकाश त्रिपाठी, गौरव मणि त्रिपाठी, तेजा जी, बलराम सिंह, जतिन गौड़, गंगेश सिंह, दिलीप भट्ट सहित सिख समुदाय एवं भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।