नेशनल डायमण्ड जम्बुरी लखनऊ में किट पाकर प्रफुल्लित हो रहें हैं स्काउट गाइड

बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज )  भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद बस्ती के तत्वावधान में जनपद के स्काउट गाइड 19वीं राष्ट्रीय डायमंड जुबली जंबूरी लखनऊ में जम्बुरी किट पा कर प्रफुल्लित हो रहे हैं, एडल्ट रिसोर्स कमिश्नर स्काउट डॉ हरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला सचिव डॉ कुलदीप सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पाण्डेय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट प्रताप शंकर पाण्डेय के देख रेख में कलवारी स्काउट मास्टर अजय वर्मा, स्काउट मास्टर बीपी आनंद, स्काउट मास्टर अमरचन्द वर्मा के समन्वय से यूनिट लीडर समीउल्लाह, ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट विजय, प्रमोद, अनूप सिंह, ट्रेनिंग काउंसलर गाइड जया, नंदिनी, प्रियंका, गरिमा, खुशबू का योगदान मिल रहा है, माध्यमिक विद्यालय में राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, श्री कृष्णा पांडेय इंटर कॉलेज, श्रीमती कृष्णा कुमारी पांडेय गर्ल्स इंटर कॉलेज, जीआरएस इंटर कॉलेज, झिनकू लाल त्रिवेणी राम चौधरी इंटर कॉलेज, रामदास उदय प्रताप औद्योगिक इंटर कॉलेज भटपुरवा चिलमा बाजार, विवेकानंद इंटर कॉलेज, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोठवा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पचमोहनी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पाऊँ, पूर्व माध्यमिक विद्यालय उभाई, पूर्व माध्यमिक विद्यालय अहरा आदि विद्यालयों के स्काउट गाइड जम्बुरी किट पाकर प्रफुल्लित हो रहे हैं।