कुमार फ्यूल पर माता की चौकी का आयोजनः उमड़ी आस्था

बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) जनपद के पचवस स्थित कुमार फ्यूल परिसर में माँ की चौकी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलाकारों ने मां जगदम्बा के मनमोहक भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तिमय माहौल बना दिया। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की आस्था़ उमड़ी और देर रात तक भजन-संगीत का सिलसिला चलता रहा।

कार्यक्रम के दौरान कुमार फ्यूल के प्रोपराइटर राजन गुप्ता और कृतिमा गुप्ता ने कहा कि “बस्ती मंडल का पहला सीएनजी पंप कुमार फ्यूल पर स्थापित किया गया था। उनका उद्देश्य सदैव क्वालिटी और क्वांटिटी दोनों का ध्यान रखना है। कुमार स्वीट्स समूह की सभी इकाइयाँ अपनी गुणवत्ता को लेकर सजग रहती हैं, इसी वजह से जनता के दिलों में हमने विशेष स्थान बनाया है।”

“राजन गुप्ता ने बताया उनकी बिटिया ने मन्नत मानी थी जो माता रानी की कृपा से पूर्ण हुई। उसी कृतज्ञता के भाव से यह चौकी का आयोजन किया गया जिससे माता रानी की कृपा परिवार और समाज पर बनी रहे।”

इस अवसर पर राजन गुप्ता, शशि गुप्ता, कृतिमा गुप्ता, शिल्पी गुप्ता, मुस्कान, राहुल, ग्राम प्रधान शैलेन्द्र सिंह, थाना छावनी के जनार्दन सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया।