– सम्बन्धियों एवं मित्रों ने राहुल पटेल के मनोनयन पर दी बधाईयां
बस्ती – जनपद के तेजतर्रार पत्रकार एवं नव्य संदेश प्रवाह के संपादक राहुल पटेल को भारतीय जनता मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शांत प्रकाश जाटव ने पत्रकार एवं फोटो पत्रकार बोर्ड का राष्ट्रीय संयुक्त सचिव पद पर मनोनीत करते हुए उन्हें मनोनयन पत्र सौपा है । राहुल पटेल के इस मनोनयन से मित्रों व सम्बन्धियों के बधाईयों का तांता लगा हुआ है । तेजतर्रार पत्रकार राहुल पटेल लगातार जनहित के मुद्दे को उठाकर जनसेवा में लगे हुए हैं ।
वर्तमान में भारतीय पत्रकारिता जिस संकट के दौर से गुजर रही है उस दौर में पत्रकारिता करना और बदले में सम्मान प्राप्त करना किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं है परन्तु पत्रकार राहुल पटेल पत्रकारिता के इस कठिन दौर में भी अपने लेखनी की ताकत का लगातार लोहा मनवाने में कोई कोताही नहीं छोड़ रहे हैं ।