सदर विधायक बोले – हर पात्र नागरिक का नाम सूची में जोड़ना पार्टी की प्राथमिकता
जितेंद्र पाठक
संतकबीरनगर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा क्षेत्र के लिए आयोजित मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यशाला शुक्रवार को कृष्णा मैरिज हॉल में संपन्न हुई। कार्यशाला की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष नीतू सिंह ने की, जबकि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम तथा सदर विधायक अंकुर राज तिवारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जिला संयोजक एवं उपाध्यक्ष आदित्य यादव, विधानसभा संयोजक धनंजय पांडेय, जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्र, महामंत्री गणेश पांडेय, दीपू सिंह, अनिरुद्ध निषाद, जिला मंत्री अनिल पांडेय सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
कार्यशाला में मुख्य अतिथियों ने मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह अभियान लोकतांत्रिक सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम है। कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर सक्रिय रहकर नए पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने, त्रुटियों को सुधारने तथा मृत मतदाताओं के नाम हटाने जैसे कार्यों में पूरी निष्ठा से योगदान देने का आह्वान किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष आदित्य यादव ने किया
वही इस अवसर सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि—
> “मतदाता सूची का शुद्धिकरण लोकतंत्र की नींव को मजबूत करता है। भाजपा का लक्ष्य है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदान से वंचित न रहे। हर बूथ पर हमारा कार्यकर्ता सजग रहे, यही संगठन की ताकत है। युवा मतदाताओं को जोड़ना और उन्हें लोकतंत्र की प्रक्रिया से जोड़ना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
विधायक ने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तरीय पुनरीक्षण कार्य में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की और कहा कि आने वाले चुनावों में सटीक व अद्यतन मतदाता सूची ही भाजपा की संगठनात्मक मजबूती का आधार बनेगी।
कार्यक्रम के अंत में जिलाध्यक्ष नीतू सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और अभियान को मिशन मोड में आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।